 
नैनीताल। नगर के रिहायशी क्षेत्र जू रोड में गुलदार को चहल कदमी करते हुए का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। शनिवार रात गुलदार जू रोड में आराम से इधर-उधर टहलता हुआ नजर आया और सीसीटीवी कमरे में निकलते व जाते का वीडियो कैद हो गया। बता दे कि इस इलाके में रात्रि के समय सैलानियो की भी काफी आवाजाही रहती है।जिसके बाद से क्षेत्र के लोगो में भय का माहौल बना हुआ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									