 

ग्राम दुदिला पोस्ट ऑफिस भेंटा बैजनाथ गरुण बागेश्वर निवासी आनंद प्रसाद की 16 वर्षीय पुत्री अंजली आर्या बीते शनिवार को अपने घर से सुबह स्कूल के लिए गयी थी जब वो शाम तक घर नही पहुँची तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी और उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों में पूछताछ कर उसकी खोजबीन की पर उसका कही पता नही चला पाया है जिसके बाद से अब परिजनों की किसी अनहोनी का डर सताने लगा है अगर आपको कही भी अंजलि दिखाई देती है तो इसकी सूचना 97588412112 9675916851 व 8477990217 पर दी जा सकती है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									