 

अल्मोड़ा।पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट की छात्रा उषा के ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में चक्का फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं गायत्री बिष्ट के 3000 मीटर रेस में प्रथम स्थान हासिल करने पर स्कूल की प्रधानाचार्य सोनिका नेगी ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान ग्रामप्रधान कौला, विमला देवी, माया मेहरा, लता अधिकारी,मंजू रावत,रेनू जोशी,अनीता कोठारी,दीपा घुघत्याल आदि मौजूद रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									