 
भीमताल भीमताल नगर पंचायत के कूड़ा वाहन में बुधवार शाम अचानक आग लग गई जिसमें चालक भी गंभीर रूप से जल गया और वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया तुरंत मौके पर पहुंचे निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चुनौतियां ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									