क्राइम

आंचल दूध में लगाये मिलावट के गंभीर आरोप

नैनीताल। शुक्रवार को नैनीताल क्लब में चोरगिलया निवासी बीसी पोखरिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए आँचल दूध में मिलावट के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आँचल दूध में भारी मात्रा में मैलामाइन मिलाया जा रहा है।कहा कि मिलावट की पुष्टि न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी व खाद्य अभिकरण अपर जिलाधिकारी देहरादून के न्यायालय में आंचल दूध में 2.58 पीपीएम मैलामाइन पाए जाने की पुष्टि हुई थी। वही आंचल दूध लालकुंआ में भी बाहरी राज्यो से खरीदा गया दूध भी जांच में सही नहीं पाया गया।जबकि संघ द्वारा इसकी जांच अपने ही लैब में कराई गई थी।और इन सब की जानकारी उनको आरटीआई के माध्यम से उपलब्ध हुई है। आंचल दूध द्वारा इतनी बड़ी गड़बड़ी से लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कहां की उत्पादन में सम्मिलित अधिकारियों व विभागीय मंत्री डेरी विकास सौरव बहुगुणा के विरुद्ध सोमवार को पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा अभिलेख न्यायालय के निर्णय को लेकर मानव जीवन से खिलवाड़ का मिलावट की दोस्त दोषी मानते हुए जनहित व राज्यहित में एफआईआर दर्ज कराऊंगा

यह भी पढ़ें 👉  दशहरे की शुभकामनाएं:क्यों होती है दो अलग तरीकों से मां दुर्गा की पूजा
To Top

You cannot copy content of this page