नैनीताल हिल्स ट्रेकिंग एंड बर्ड वाॅचिंग संस्थान औऱ
होप फाउंडेशन द्वारा पुराने नौले व धारों क़ा संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को ब्लॉक धारी के पोखराड गांव में कलशा नदी में सफाई की गई ग्रामसभा कॉल में नाले की सफाई की गई। आगर इका टांडी पोखराड के प्रधानाचार्य संजय कुमार दीक्षित के नेतृत्व में शिक्षक भुवन टम्टा के मार्गदर्शन में ड्राइव का संचालन किया गया नैनीताल हिल्स ट्रैकिंग और बर्ड्स वाचिंग संस्था के अध्यक्ष पंकज कुमार एवं शिक्षक समाजसेवी गौरी शंकर कांडपाल के द्वारा इस अभियान में स्थानीय युवाओं विद्यालय के विद्यार्थियों का सहयोग लिया जा रहा है कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीण को पोस्टर संदेश के माध्यम से नदी व नॉले की साफ सफाई का संदेश दिया स्थानीय युवा विमल बिष्ट और उनके साथियों द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि संदेश दिया यहां नॉले व नदी बहुत गंदी रहती है तो हम लोगों ने मिलकर इसकी सफाई और इसको स्वच्छ बनाना है
नौले व धारों के संरक्षण की पहल
By
Posted on