क्राइम

गायब युवती मामले में आया नया मोड़,अब लड़के पर लगाया अपहरण का आरोप,आखिर दोषी कौन

नैनीताल। शुक्रवार देर शाम पंगोट के बगड़ तल्ला निवासी युवती अचानक घर से गायब हो गयी,ग्रामीणो की गुलदार के ले जाने की शंका पर शुक्रवार रात से ही वन विभाग व ग्रामीण आस पस के जंगलों में लड़की की तलाश करते रहे लेकिन शनिवार शाम को पुलिस ने फोन सर्विलांस पर लगाकर लड़की को एक मुस्लिम युवक के साथ नैनीताल के एक होटल में मिल गयी। जिसके बाद युवतो को कोतवाली में लाया गया जहां पर काउंसलिंग के बाद रविवार को जब लड़की के बयान दर्ज किए गए तो लड़की ने नैनीताल निवासी असीम जलाल पर अपहरण के आरोप लगाए है।जिसके बाद युवक पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।बता दे कि लड़का शारीरिक रूप से दिव्यांग है।आगे पड़े आखिर इस मामले में दोषी कौन

पीड़ित युवती
असीम जलाल

आखिर दोषी कौन। बता दे कि शुक्रवार रात सीसीटीवी फुटेज में लड़की आराम से होटल में टहलती हुई नजर आ रही है।लेकिन अब लड़की का कहना है कि लड़के द्वारा उसको बहला फुसलाकर लाया गया।जबकि लड़के के अनुसार लड़की ने घटना वाले दिन शुक्रवार को उसे फोन कर अपने घर बुलाया था और कहा था कि अगर तुझे मुझसे शादी करनी है तो आज ही आना होगा तभी में उसको लेने उसके घर गया था। और गुलदार वाली कहानी भी लड़की ने ही रची थी। जबकि लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ वर्ष पूर्व डीएसबी से एमए करते समय सोशल मीडिया के जरिये असीम जलाल से पहचान हुई थी।तभी उसने उसकी एक मदद की थी तो तब उन्होंने एक दूसरे के साथ अपने फोन नंबर भी साझा कर लिए थे। और घटना वाले दिन भी परिवार को नुकसान पहुचाने की धमकी देकर उसको अगवा कर लिया गया।लेकिंन अब भी सवाल यही है कि इस पूरे मामले में आखिर दोषी कौन है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में पहाड़ी से टैक्सी के ऊपर गिरे बोल्डर बाल-बाल बची यात्रियों की जान

https://fb.watch/qzXbqp59vL/?mibextid=RUbZ1f

To Top

You cannot copy content of this page