लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी कीर्ति की अध्यक्षता में न्यू क्लब में संपन्न हुई बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी लोगों से चर्चा की गई बैठक में शहर के प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया जाता है बैठक में सभी से सफलता के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रवक्ता मनोज बिष्ट गुड्डू ने कहा कि पागल जिम खाना 100 वर्षों से होने वाले कार्यक्रम में से एक है उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए लेक सिटी वेलफेयर क्लब की मुहिम की सरहनी की डी एस ए के देवेंद्र लाल शाह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होने चाहिए इससे आपस में आपसी मेल जोल बढ़ता है न्यू क्लब के शैलेंद्र चौधरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का वर्ष भर लोगों को रोमां च रहता है पंकज बरगली ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया रंग गर्मी नासिर हुसैन ने कहां कि कार्यक्रम की सफलता के लिए जगह-जगह पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी कीर्ति ने बताया इस कार्यक्रम में बोरा रेस मोमबत्ती रेस म्यूजिकल चेयर रेस खजाना ढूंढो ब्रिक्स रेस चम्मच रेस सुई धागा रेस महिलाओं की रस्सी खींच धुन पहचानो स्लो मोटरसाइकिल रेस पति-पत्नी रेस आदि गेम रखे गए हैं दर्शकों के लिए क्विज प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया क्लब की सांस्कृतिक सचिव प्रगति जैन ने बताया पागल जिमखाना 15 दिसंबर को 10:00 बजे से ठीक डीएस एसए मैदान में आयोजित किया जाएगा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के लिए केंद्रीय मंत्री अजय टम ता एवं सांसद अजय भट्ट जी को आमंत्रित किया गया है बैठक में आशीष बजाज आनंद बिष्ट भगवत रावत शैलेश बिष्ट हरीश जोशी रितेश सागर दीप कुंवर नीरज डाला कोटी सुनील कुमार केसर सिंह प्रदीप पांडे खजान डंगवाल सीमा सेठ सरिता त्रिपाठी अमिता शाह शाह ज्योति वर्मा उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संतोष शाह ने किया।
लेक सिटी क्लब के सहयोग से 15 दिसंबर को होगा आकर्षण का केंद्र ‘पागल जिमखाना” कार्यक्रम का आयोजन
By
Posted on