कुमाऊँ

शेरवानी होटल ने चलाया स्वच्छता अभियान

नैनीताल। सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ प्रतिभाग करने वाले होटल शेरवानी ने बुधवार को स्वच्छता अभियान के तहत नगर के तल्लीताल क्षेत्र में वे नैनीझील में सफाई की व कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण किया।आगे पढ़ें क्या कहा जीएम सिद्धार्थ शर्मा ने

होटल के जनरल मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि होटल द्वारा समय समय पर अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया जाता है।जिसको लेकर एक बार फिर से बुधवार को होटल के स्टाफ द्वारा सबसे  व्यस्ततम क्षेत्र मॉल रोड, तल्लीताल व झील के समीप  स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़े का निस्तारण किया।इस दौरान जीवन सिंह बिष्ट,दिनेश पालीवाल, लदीपक सिंह,नीरज सिंह रावत,कमल सिंह,मदन सिंह, कालिदास,अर्जुन,भूपेंद्र,प्रमोद,हेमंत कुमार आर्य, किशन सिंह,आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की मित्र पुलिस ने फिर किया कमाल सैलानियों को लौटाए दो लाख

https://fb.watch/pJFJBUf50R/?mibextid=RUbZ1f


To Top

You cannot copy content of this page