नैनीताल। शेर का डाडा वार्ड 2 से सभासद प्रत्याशी पूर्व छात्र महासचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय अंकित चंद्रा ने बताया कि की उनको क्षेत्र में लोगो को भरपूर समर्थन मिल रहा है।जिसके लिए वे रोजाना अपने क्षेत्र में जनसंपर्क रहे हैं।और उनकी रैली में लोगो की भारी संख्या भी देखजे को मिल रही है।अंकित का कहना है कि अगर इनको जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वह जनता की समस्या का निराकरण करेंगे एवं अपनी क्षेत्र कि जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे दिन हो या रात अपने कर्तव्य का पालन करेंगे
शेर का डाडा वार्ड 2 से सभासद प्रत्याशी अंकित चंद्रा ने प्रचार किया तेज,रैली में दिखी लोगो की भारी संख्या
By
Posted on