धर्म-संस्कृति

मेले में 500 से अधिक दुकानें मनोरंजन के भी है पूरे इंतजाम पुलिस ने सुरक्षा का रखा है विशेष ध्यान

नैनीताल।नंदा देवी महोत्सव के तहत डीएसए मैदान में आयोजित भब्य मेले में भी सुबह से देर रात तक स्थानीय लोगो सहित नैनीताल घूमने पहुंचे सैलानी भी मेले का जमकर लुत्फ उठा रहे है। मेला परिसर में खाने पीने की दुकानों सहित विभन्न उत्पादों की 500 से अधिक दुकानें लगी है।जिसमे अलग अलग राज्यो से लोग अपने उत्पादों की विक्री के लिए पहूंचे है।साथ ही मनोरंजन के लिए भी आधा दर्जन से अधिक साधन मेले में स्थापित किये गए है।आगे पढ़ें सुरक्षा को लेकर क्या है पुलिस के इंतजम

नंदा देवी मेले में सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकन्नी है। पुलिस ने मेला परिक्षेत्र में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से क्षेत्र को लैस कर दिया है। गेट, गली, झूला क्षेत्र, में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए दिए हैं। जिसकी स्क्रीन मेला कंट्रोल रूम में लगा दी गई है। पुलिस कंट्रोल रूम से क्षेत्र में होने वाली गतिविधि पर नजर रखेगी। एसपी अपराध व यातायात हरबंस सिंह ने बताया कि मेले में नजर रखने के लिए 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनसे पूरे मेला क्षेत्र में नजर रखी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी
To Top

You cannot copy content of this page