दुर्घटना

गुमशुदा:23 वर्षीय सुषमा रावत व बेटे सार्थक को ढूढने में करे मदद

23 वर्षीय सुषमा देवी पत्नी कलम सिंह रावत निवासी थलसैणी पौड़ी गढ़वाल अपने बेटे सार्थक के साथ 13 अगस्त की सुबह से घर से लापता है। परिजनों ने काफी खोजबीन की पर मां और बेटे का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद पर जिन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। अगर आपको भी कहीं ये दिखाई देते हैं तो  नजदीकी पुलिस थाने में या फिर 6005059881 पर सूचना दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  ध्येय संस्था की संस्थापक पूजा जोशी ने छात्रों व महिलाओ को निशुल्क वितरित किए कंप्यूटर व सिलाई मशीनें
To Top

You cannot copy content of this page