नैनीताल।निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है वहीं नगर पालिका नैनीताल के लिए नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों द्वारा तीन फार्म खरीदे गए जबकि सभासद पद के लिए 48 लोगों द्वारा 60 फार्म खरीदे गए।जबकि पहले दिन एक ही सभासद द्वारा अपना नामांकन दर्ज किया गया।जबकि शनिवार को अधिकांश सभासदो द्वारा नामांकन कराया जाना है। हालांकि अभी अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस व भाजपा से नाम की घोषणा नहीं होने के चलते अभी दावेदार जल्दवाजी नही कर रहे है। बता दें कि 30 दिसंबर तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी वहीं 23 जनवरी को चुनाव तथा 25 जनवरी को मतगणना होगी।
नैनीताल:नामांकन प्रक्रिया शुरू पहले दिन सभासद के लिए 60 तो अध्यक्ष के लिए बिके तीन फार्म,एक ने किया नामांकन
By
Posted on