नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल के वार्ड एक स्टाफ हाउस से रमेश प्रसाद,वार्ड दो शेर का डाडा से अंकित चंद्रा,वार्ड तीन राजभवन से काजल आर्य,वार्ड चार हरिनगर शीतल कटियार,वार्ड पांच स्नो व्यू से जितेंद्र पांडे जीनु,वार्ड 6 नारायण नगर से भगवत रावत ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की,वार्ड 7 सूखाताल से गजाला कमाल ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की, वार्ड 8 आयारपाटा से मनोज जगाती ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की,वार्ड 9 अपर मॉल रोड से पूरन बिष्ट,वार्ड 10 नैनीताल क्लब वार्ड से सपना बिष्ट ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचा है।
नैनीताल:10 वार्डो का आया परिणाम तीन सभासदो ने लगातार दूसरी बार तो सपना बिष्ट ने तीसरी बार रचा इतिहास
By
Posted on