खैरना। क्वारब पुल पर अल्मोड़ा वाली साइड में गुरुवार देर रात पहाड़ी सेव ढेर सारा मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है मलबा बहुत अधिक होने के कारण हाइवे बन्द है। खैरना से रुट डाइवर्ट किया गया है। हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन खैरना से रानीखेत होते हुए या खुटानी- लंमगड़ा होते हुए जाये।














लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
