
नवीन नाथ गोस्वामी की 19 वर्षीय पुत्री प्रियंका गोस्वामी इंदिरा नगर बिंदुखत्ता लाल कुआं अपने निवास से 10 अगस्त को सुबह कॉलेज के लिए निकली थी जिसकी बाद से वे लापता है परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की पर उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। अगर किसी को प्रियंका कहीं दिखाई देती है तो 9627072555 या 9411110396 पर पुलिस को इसकी सूचना दी जा सकती है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
													
																							

																								
												
												
												
						
					
						
					
						
					

