राजनीति

जिपंस लाखन नेगी से धारी में ग्रामीणों से मुलाकात कर जुटाया जनसमर्थन

भीमताल। जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी ने ब्लॉक धारी की ग्रामसभा बना, सलियाकोट मल्ला, सलियाकोट तल्ला, सकदीना (चौसाली), अनर्पा में जनसम्पर्क किया। इस दौरान माताओं, बुजुर्गजनों की समस्याओं को सुना। युवा साथियों से मुलाकात भी की और अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करने की अपील भी की। 
नेगी ने ग्रामीणों के समक्ष अपनी कार्यशैली रखी, जबकि वर्तमान विधायक पर विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि भीमताल विधानसभा में पिछले पांच साल में बातें ज्यादा हुई, मगर विकास कार्य कम हुए। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग और समर्थन की अपील की। उन्होंने मौके पर सभी को नववर्ष की बधाई भी दी। 
इस दौरान बीडीसी सदस्य वीरेंद्र आर्या, मनोज, मनोज बिष्ट, पंकज, राजेन्द्र, राजू भारती, राजेन्द्र प्रसाद, प्रधान अनर्पा रेखा, दीपू चौसाली, सकदीना प्रधान प्रतिनिधि मोहन राम आदि मौजूद रहे।

भीमताल। जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी ने ब्लॉक धारी की ग्रामसभा बना, सलियाकोट मल्ला, सलियाकोट तल्ला, सकदीना (चौसाली), अनर्पा में जनसम्पर्क किया। इस दौरान माताओं, बुजुर्गजनों की समस्याओं को सुना। युवा साथियों से मुलाकात भी की और अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करने की अपील भी की। 
नेगी ने ग्रामीणों के समक्ष अपनी कार्यशैली रखी, जबकि वर्तमान विधायक पर विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि भीमताल विधानसभा में पिछले पांच साल में बातें ज्यादा हुई, मगर विकास कार्य कम हुए। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग और समर्थन की अपील की। उन्होंने मौके पर सभी को नववर्ष की बधाई भी दी। 
इस दौरान बीडीसी सदस्य वीरेंद्र आर्या, मनोज, मनोज बिष्ट, पंकज, राजेन्द्र, राजू भारती, राजेन्द्र प्रसाद, प्रधान अनर्पा रेखा, दीपू चौसाली, सकदीना प्रधान प्रतिनिधि मोहन राम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की मित्र पुलिस ने फिर किया कमाल सैलानियों को लौटाए दो लाख
To Top

You cannot copy content of this page