नैनीताल। अभिषेक मुल्तानिया युवी द्वारा स्थापित रक्तदान संस्था 2012 से लोगों की मदद करते आ रही है, इस बीच संस्था अध्यक्ष संस्थापक अभिषेक मुल्तानिया युवी ने कहा कि अपने संगठन के 251 सदस्यों सहित निभाएंगे निकाय चुनाव मै अपनी अहम भूमिका शहर हित के लिए सही व्यक्ति को चुनेंगे ,हालांकि किसी भी प्रत्याशी का नाम अभी तय नहीं है लेकिन संस्था के 251 सदस्य अभिषेक साथ अपनी पूरी भागीदारी निभाएंगे ।
रक्तदान संस्था एक कदम अच्छाई की ओर निकाय चुनाव में निभाएगा अपनी भूमिका
By
Posted on