कुमाऊँ

भाजपा नेता हेम आर्य का लोहाली में हुआ भव्य स्वागत

भवाली। भाजपा के वरिष्ट नेता हेम आर्या ने लोहाली गांव का दौरा किया।इस दौरान ग्रामीणों ने आर्य का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।जिसके बाद आर्य ने लोगो की समस्याओं को सुना। वही ग्रामीणों ने कहा की हेम लोगो को आर्य की भाजपा में वापसी से काफी खुशी हुई है।आर्य ने भी सभी ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाया की ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान कराने की पूरी कोशिश की जाएगी। वही इस दौरान सुभम कुमार,रेखा, नेगी प्रेमा बिष्ट ,गंगा बिष्ट,विद्या,पार्वती देवी,त्रिवभुवन बिष्ट, माधो सिंह, देवेंद्र नेगी, धर्मेंद्र हालसी नरेंद्र मेहरा,गोधन नेगी, चंदन नेगी,एलएम भट्ट,विमला नेगी,जानकी बिष्ट, उमा देवी,खष्टी मेहरा, गीता हालसी ,ललित दानी समेत कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  क्लोरीन गैस लीक में पत्रकार अफजल फौजी व गुड्डू ठठोला भी आए चपेट में विधायक पहूंची अस्पताल
To Top

You cannot copy content of this page