कुमाऊँ

ग्राम पंचायत बबियाड तोक बिरसिंग्या सड़क मार्ग के लिए 82 लाख की स्वीकृति,ग्रामीणों ने विधायक का व्यक्त किया आभार


भीमताल। धारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बबियाड तोक बिरसिंग्या गांव  मुख्य मार्ग से लगभग पाँच किलोमीटर दूर पैदल अनुसूचित बहुमूल्य क्षेत्र था, ग्रामीणों ने कभी साल से संघर्ष कर रहे है और इस सड़क के लिए ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन पर को ज्ञापन के माध्यमों आवाज उठाई व कई आंदोलन तक भी किये थे लेकिन सरकार से वन विभाग के लिये पैसा स्वीकृति नही हो पा रहा था। क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता-रमेश टम्टा ने कहा कि बार विधायक व शासन प्रशासन को ज्ञापन व सोशल मिडिया से भी गुहार तक लगा बैठे है लेकिन जस का तस ही रह जा रहा था और आज विधायक राम सिंह कैड़ा का अभार व्यक्त करता हु व बधाई देता हु जिसने हमारी सड़क की मांग को प्रमुखता से लिया व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का जिन्होने हर बैठक मे सड़क की मांग उठाई लेकिन आज सरकार द्वारा 82.80 लाख की धनराशि सड़क निर्माण के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति मिल गयी है।जिसके बाद क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता-रमेश टम्टा,कनिष्ठ प्रमुख कृपाल सिंह मेहता,मोहन चन्द्र,पूरन चन्द्र शर्मा, मनीश शर्मा आदि ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।

To Top

You cannot copy content of this page