मैं आपसे एक अत्यंत गंभीर विषय पर सहायता की अपील करना चाहता हूँ। मनमोहन सिंह (18 साल), जो गैरसैण, चमोली का निवासी है और शहीद मोहन चंद्र शर्मा सरकारी आईटीआई मासी (अल्मोड़ा) के पहले वर्ष का छात्र है, मनमोहन सिंह को जुलाई 2024 में रक्त कैंसर (AML – Acute Myeloid Leukemia) का निदान हुआ था। यह हमारे परिवार के लिए एक बहुत बड़ा सदमा था।मनमोहन की स्थिति बहुत गंभीर हो चुकी है। इलाज के लिए हम उसे AIIMS ऋषिकेश लेकर गए, जहां वह पिछले 6 महीनों से इलाज करा रहा है। हालांकि, इलाज के बावजूद उसकी स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि अब उसके लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट ही एकमात्र समाधान है। उसका 100% मैच उसकी बहन से हो गया है, जो इस मुश्किल समय में हमारे लिए एक उम्मीद की किरण है।AIIMS ऋषिकेश द्वारा हमें जो अनुमोदित अनुमान (Estimation Form) दिया गया है, उसके अनुसार बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए करीब 10 लाख रुपये का खर्च आ रहा है। यह राशि जुटाने में काफी समय लग सकता है, लेकिन बोन मैरो ट्रांसप्लांट को जल्द से जल्द करना बेहद जरूरी है, क्योंकि पिछले 6 महीनों में मनमोहन के इलाज पर जितनी भी बचत थी, वह पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।हमारे पास अब बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक 10 लाख रुपये जल्दी जुटाने का कोई और तरीका नहीं बचा है। परिवार की आर्थिक स्थिति इस समय ठीक नहीं होने के कारण, 10 लाख रुपये जुटाना बेहद मुश्किल हो रहा है। यही कारण है कि हम आपसे इस कठिन समय में सहायता की अपील कर रहे हैं।आपका योगदान मनमोहन के इलाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। हर छोटी सी मदद भी उसकी जिंदगी को बचाने में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।आपकी मदद एक नई उम्मीद बनकर सामने आएगी। कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ और मनमोहन के इलाज के लिए मदद करें। Patient Details:Name: MANMOHAN SINGH Imanmohansingh13107@oksbiGpay/Google Pay Number: 7452935137 PhonePe Number: 7452935137 Bank Name: State bank Of IndiaBank Account Number: 32608321097IFSC Code: SBIN0014136 Account Type: Saving Contact Number: 7452935137
चमोली के 18 वर्षीय मनमोहन को मदद की दरकार
By
Posted on