नैनीताल।शनिवार को निकाय चुनाव के लिए मेयर पालिका अध्यक्ष वह नगर पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची जारी होने के बाद रविवार को वार्डों में आरक्षण की सूची जारी हो गई है।जिसके बाद से सभासद पद के लिए दावेदारों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।आगे पढ़ें कौन कौन दूसरी बार उतरे मैदान में….
आरक्षण सूची के अनुसार पिछली बार की तरह इस बार भी किसी भी वार्ड में बदलाव नही किया गया है जबकि अनुमान लगाया जा रहा था कि दो ओबीसी सीट के अलावा काफी सीटो में बदलाव हो सकता है लेकिन ऐसा हुआ नही जिसके बाद अब एक बार अधिकांस वार्डो से निवर्तमान सभासदों ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। वार्ड नम्बर 13 के निवर्तमान सभासद राजू टांक का देहांत हो गया है।जबकि सैनिक स्कूल वार्ड के निवर्तमान सभासद दया सुयाल, अपर मॉल रोड वार्ड से दीपक बर्गली ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।जबकि स्टाफ हाउस वार्ड से निवर्तमान सभाषद सागर आर्य,मल्लीताल बाजार से मोहन नेगी,कृष्णापुर से कैलाश रौतेला,अयारपाटा से मनोज जगाती,नैनीताल क्लब वार्ड से सपना बिष्ट,सूखाताल से गजाला कमाल,स्नोव्यू वार्ड से पुष्कर बोरा,शेर का डांडा से सुरेश चंद्रा,हरिनगर से रेखा आर्य,तल्लीताल बाजार से प्रेमा अधिकारी,नारायण नगर से भगवत सिंह रावत,राजभवन वार्ड से निर्मला चंद्रा ने दूसरी बार चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।