राजनीति

अभी नही हुआ हु किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल, व्यापारी व शहर हित को लेकर हुई चर्चा:मां नैना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत

नैनीताल। नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट का नैनीताल पहूंचने पर कार्यकर्ताओं ने भब्य स्वागत किया इस दौरान मल्लीताल बाजार में मां नयना देवी व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने भी अजय भट्ट का स्वागत किया और उनको व्यापारियों की समस्याओं व शहर हित के बारे में बताया। आगे पड़े क्या कहा पुनीत टंडन ने

वहीं पुनीत टंडन ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म की एक खबर जिसमें की पुनीत टंडन अध्यक्ष माँ नयना देवी नैनीताल व्यपार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष के भारतीय जानता पार्टी में पटका पहन पार्टी में जुड़ने की खबर छपी है वो सरासर निराधार और साक्ष्यहीन है तथा पुनीत टंडन यानी की मेरे द्वारा ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा अजय भट्ट का बड़े बाज़ार में व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुऐ आगे के लिए शुभकामनाएँ दी गई साथ ही कहा गया कि आगे समय बद्ध तरीक़े से व्यापारिक और शहर के हित कार्यों का वे ध्यान करेंगे ऐसी उम्मीद व्यापारियों को है। तथा सभी शहर वासियों की भी है। कहा कि मेरा फ़िलहाल किसी भी पार्टी से जुड़ने का विचार नहीं है हालाँकि आगे की किसी भी प्रकार और कोई भी कदम या रणनीति से में इनकार नहीं कर सकता। में सर्वप्रथम और जो मेरे लिये सर्वोप्रिय है वो है व्यापारिक हित और व्यापारियों के उत्थान के लिए में कार्यरत हूँ और रहूँगा। साथ ही अगर शहर हित के प्रति कोई भी कदम आगे उठाना पड़ा तो उससे में पीछे नहीं हटूँगा। 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में धूमधाम से मनाई गई पंत जयंती
To Top

You cannot copy content of this page