दुर्घटना

रामसेवक सभा महासचिव व व्यापारी जगदीश बवाड़ी के पिता का निधन

नैनीताल। रामसेवक सभा के महासचिव व पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नैनीताल जगदीश बवाड़ी के पिता सुरेश चंद्र बवाड़ी का 82 वर्ष की आयु में बुधवार को निधन हो गया। उनके तीन पुत्र जगदीश,गिरीश व पप्पू नगर के व्यवसाई है। तथा उनकी पुत्री मुंबई में रहती है। उनके निधन पर रामसेवक सभा सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने किया मेले का उद्धाटन स्वच्छता को लेकर दिया संदेश:देखे वीडियो
To Top

You cannot copy content of this page