दुर्घटना

दुःखद ब्रेकिंग रानीखेत मेले परिसर में गिरा पेड़ एक कि मौत 8 गंभीर

अल्मोड़ा। शनिवार को रानीखेत उर्स मेले के दौरान आधी, तूफान से पेड़ गिरने से लोग गंभीर घायल हो गए है जबकि एक कि मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुँची रेस्क्यू टीम द्वारा बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।आगे पड़े घायलों व मृतक का विवरण

घायलों का विवरण-1- कृष्णा उम्र 15 वर्ष पुत्र कमल निवासी बमस्यू रानीखेत 2-सरताज पुत्र इकराज निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर 3-हिमांशु बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी बमस्यू रानीखेत 4-मेघा उम्र 21 वर्ष पुत्री बिपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार रानीखेत 5-राजपाल उम्र 52 वर्ष पुत्र टीकाराम निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर 6-कमरू खान पुत्र अब्दुल राशीद निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर 7-नबी अहमद उम्र 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश 8-नासिर उम्र 26 वर्ष पुत्र मोहम्मद अनीफ निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर  मृतक -संजू देवल उम्र 50 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश 

यह भी पढ़ें 👉  कुलदेवी राज-राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव:मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी:देखे वीडियो
To Top

You cannot copy content of this page