धर्म-संस्कृति

जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को किया याद

नैनीताल। दो अक्टूबर को स्कूलों व विभिन्न कार्यालयों में धूमधाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।वही जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में भी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उन्हें शत शत नमन करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे देश के अमर वीर शहीदों और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिन्हें हमारे देश की जनता बापू कहकर बुलाती थी हमें साधारण जीवन जीने का संदेश दिया और हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी । कहा कि गांधी के विचारों से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम अपने अधिकारों के लिए अहिंसक तरीके से संघर्ष कर सकते हैं और सुखी जीवन जीने के लिए आज के समय में हमें उनके विचारों को याद करते हुए अपने जीवन में लागू करने की आवश्यकता है । इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय जोशी सहित जिला पूर्ति कार्यालय के कई कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपक गोस्वामी ने ईओ और विनोद जीना ने ईओ द्वितीय का ग्रहण किया पदभार
To Top

You cannot copy content of this page