
ओखलकांडा।सोमवार को विकास खण्ड ओखलकांडा के न्याय पंचायत कालाआगर के सीआरसी कालाआगर में प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री के शीर्ष प्राथमिकताओं व चिन्हित कार्यक्रमों में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनओं का अधिक से अधिक व्यक्तियों तक लाभ पहुँचाये जाने के उद्देश्य से ब्लॉक के प्रत्येक न्याय पंचायता में “जन सुविधा कल्याण शिविर” का आयोजन किया गया।इस बहुद्देशीय शिविर में विकास खण्ड ओखलकाण्डा के समस्त रेखीय विभाग,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, सहायक समाज कल्याण अधिकारी,समस्त ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, मनरेगा उपकार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक मिशन प्रबन्धक, एनआरएलएल व रीप स्टाफ,समस्त कनिष्ठ अभियन्ता मनरेगा, पंचायत, ग्रामीण निमार्ण विभाग एवं लघु सिंचाई,समस्त ग्राम रोजगार सेवक, मनरेगा व बीएफ मौजूद रहे।बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख केडी रुवाली के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश मेहता, ग्राम प्रधान क्वैराला नीमा ऐड़ी, ग्राम प्रधान कालाआगर मुन्नी मेवाड़ी, ग्राम प्रधान गरगड़ी महेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान टीमर पवन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता पंचम सिंह मेवाड़ी, महेश मेवाड़ी, कमल मेवाड़ी, मुकुल सिंह ऐड़ी और पूर्व प्रधान राम सिंह मेवाड़ी आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




