
नैनीताल। मुक्तेश्वर ल्वेशाल निवासी दिनेश चंद्र की पुत्री कविता शुक्रवार 20 सितंबर की सुबह से अपने घर लापता है। जिसके बाद से परिजन काफी परेशान है वहीं परिजनों के अनुसार कविता की मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है अगर किसी को भी कविता कहीं दिखाई देती है तो 8394869184 /+91 82797 83585 इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
