भवाली-अल्मोडा राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार सुबह करीब 5: बजे हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही टैक्सी के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। पत्थर से टैक्सी का शीशा और बोनट पूरी तरह से चकना चूर हो गया। टैक्सी में सवार 4 लोगों में चीखपुकार मच गई। गनीमत ये रही कि टैक्सी में सवार किसी भी यात्रियों को चोट नहीं आई।आगे पढ़ें…..
जानकारी के अनुसार पाडली के पास बारिश के दौरान पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने लगे। इसी दौरान अल्मोड़ा की ओर जा रही टैक्सी में एक बड़ा पत्थर गिरा और टैक्सी का शीशा और बोनट क्षतिग्रस्त हो गए इस घटना में टेक्सी मे सवार यात्री बाल बाल बच गए। सभी यात्रियों को दूसरे वहां से अल्मोड़ा की ओरभेजा गया ।