नैनीताल। राज भवन से ओबीसी आरक्षण को मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसके बाद अब लोग अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते है।वही नैनीताल नगर पालिका सीट अनुसूचित होने पर अतुल पाल ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है।नाम अतुल पाल दायित्व (1) पूर्व मण्डल अध्यक्ष भा.जा.पा. अनुसूचित मोर्चा नैनीताल ।(2) पूर्व जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनुसूचित मोर्चा।(3) पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा।(4) व्यापार मण्डल कार्यकारणी सदस्य मल्लीताल (नैनीताल)
निकाय चुनाव:आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी नैनीताल एससी सीट अतुल पाल ने की भाजपा से दावेदारी
By
Posted on