धर्म-संस्कृति

लेक सिटी का तीज महोत्सव में दीपा रौतेला बनी तीज क्वीन

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित तीज महोत्सव का बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान सदस्यों द्वारा एक दूसरे को सावन का झूला झूला कर की गई इस दौरान सदस्यों ने रंगीलो सावन आयो आयो आयो तीज आयो गीत गाकर की। महोत्सव में सभी सदस्यों द्वारा एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी गई सभी सदस्यों द्वारा कैटवॉक डांस डायलॉग क्विज प्रतियोगिता आदि मैं भाग्य लिया गया जिसमें दीपा रौतेला तीज क्वीन चुनी गई दीपा पांडे द्वितीय तथा सीमा सेठ तीसरी स्थान पर रही सर्वश्रेष्ठ नृत्य का पुरस्कार सविता कोलूरा तथा कनिका रावत को मिला सर्वश्रेष्ठ कैटवॉक का पुरस्कार प्रगति जैन को मिला सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा का पुरस्कार सीमा सेठ को सर्वश्रेष्ठ अटायर का पुरस्कार रमा भट्ट सर्वश्रेष्ठ हेयर स्टाइल का पुरस्कार दीपिका बिनवाल सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का पुरस्कार ड पल्लवी सर्वश्रेष्ठ कॉन्फिडेंस का पुरस्कार कविता त्रिपाठी तथा मंजू बिष्ट गीता साह को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।ज्योति दोदियाल को ब्यूटी ऑफ क्लब का पुरस्कार मिला।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  निकाय कर्मचारी महासंघ की बैठक में तीन प्रस्ताव हुए पास

विधायक सहित आर्य ने कहा कि लेक सिटी क्लब दिन पर दिन नगर में नए आयाम छु रहा है क्लब ने कम समय में काफी तरक्की की है वह समाज के सभी लोगों को मंच प्रदान कर रहा है जिससे प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।उन्होंने लेकसिटी क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर निर्णायक कुसुम तिवारी राखी अग्रवाल और स्नेहा अग्रवाल थी कार्यक्रम में बिशप स्कूल की प्रबंधक नीलम दानी कार्यक्रम संयोजक रानी साह प्रगति जैन दीपा पांडे ज्योति घड़ियाल अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी सचिव रामा भट्ट जीवंती भट्ट हेमा भट्ट कंचन जोशी लीला राज आभा साह गंगा अंकोली रेखा जोशी आभा साह गुड्डन गंगा आकोली प्रेम अधिकारी दया कुंवर रामा तिवारी तनु सिंह मधुमिता अमिता साह नीरू शाह संगीता श्रीवास्तव सरिता त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।

To Top

You cannot copy content of this page