धर्म-संस्कृति

विधायक सरिता सहित भाजपा महिला मोर्चा ने निभाया बहन का फर्ज,सैनिको व पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी

https://www.facebook.com/share/v/wH2caHawZpRpXuzF/?mibextid=qi2Omg

नैनीताल। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षा बंधन से पूर्व रविवार को विधायक सरिता आर्य के नेतृत्व में भाजपा महिला कार्यकर्ताओ ने कैंट में सैनिकों व तल्लीताल तथा मल्लीताल मे पुलिसकर्मियों के कलाई पर राखी बांधी।आगे पढ़ें क्या कहा विधायक ने….

विधायक सरिता आर्य ने सभी देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की रक्षा करने वाले फौजी व शहर की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी अपने परिजनों से दूर रहकर हम लोगो की सुरक्षा में लगे रहते है,और इतने बड़े पर्व राखी के मौके पर भी वे अपने परिजनों से दूर है,उनको अपनो की कमी महसूस नही हो इसलिए हमारे द्वारा हर वर्ष रक्षा बंधन के मौके पर देश की रक्षा करने वाले सैनिको व पुलिसकर्मियों की कलाइयों पर राखी बांधी जाती है।इस दौरान रीना मेहरा,दीपिका बिनवाल,तारा राणा,आरती बिष्ट,ममता कुमय्या,सोनू साह,तारा बोरा,नीतू जोशी,अनिता साह, राधा पांडे खोलिया,कनिका रावत राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुवार को नैनीताल जनपद में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलो में अवकाश घोषित
To Top

You cannot copy content of this page