शिक्षा

मोहनलाल साह की अनुप्रिया ने 12वीं व बिड़ला विद्या मंदिर के तरुण ने 10वीं में किया नगर टॉप

नैनीताल। सोमवार को सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम घोधित किये है।जिसमे नगर केबिड़ला विद्या मंदिर,मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर,सनवाल स्कूल पार्वती प्रेमा जगाती, एलपीएस,सैंटजेवीयर स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्रा अनुप्रिया कुशवाहा ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ नगर टॉप किया, जबकि बिड़ला विद्या मंदिर के सामंत भद्रा जैन ने 97.4 दूसरा स्थान प्राप्त किया।10वीं बोर्ड परीक्षा में बिड़ला विद्या मंदिर के छात्र तन्मय तरुण जैन ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर नगर टॉप किया, जबकि इसी विद्यालय के आदित्य ठाकुर व वैभव जोशी ने 98 के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। आगे पढ़ें स्कूलों के परिणाम……..

बिड़ला विद्या मंदिर।12वीं में बिड़ला विद्या मंदिर में सामंत भद्रा जैन ने 97.4 प्रतिशत के साथ विद्यालय में पहला, तन्मय गुलाटी 97.2 दूसरे व अर्णव चौधरी 96.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। 10 वीं में बिड़ला विद्या मंदिर के छात्र तन्मय तरुण ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया, आदित्य ठाकुर व वैभव जोशी ने 98 प्रतिशत ने सामुहिक दूसरा व संस्कार गोयल ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। जिस पर प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए हर्ष का भी सही है साथ ही कहा कि इन छात्रों में से पांच छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा भी पास कर ली है।आगे पढ़ें अन्य स्कूलों का परिणाम

मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर।मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर 12 वीं में अनुप्रिया कुशवाहा ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। नंदिनी बिष्ट 97.2 दूसरे व आकांशा जोशी ने 95.4 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।10वीं में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्रा प्रतिभा बिष्ट व वैष्णवी वर्मा ने 94.8 प्रतिशत के साथ संयुक्तरूप से विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि दिक्षा जोशी ने 94.2 प्रतिशत के साथ दूसरा व खुशी बोरा ने 94 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। आगे पढ़ें अन्य स्कूलों का परिणाम

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम यात्रा: मानूसन का कहर,गौरीकुंड के समीप भूस्खलन की चपेट में आने से तीन की मौत 8 घायल

पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार।12 वीं में पार्वती प्रेमा जगाती के आदित्य सिंह ने 96.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। शौर्य गुप्ता 95.6 के साथ दूसरे व अभिनव सोनी 94.8 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।10वीं में पार्वती प्रेमा जगाती के छात्र अनंत अग्रवाल व विकास गंगवार ने  97.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। माणिक पुनिया ने 97.6 के साथ दूसरा व अमृतांशु ने 97.2 प्रतिशत के साथ विद्यालय मे तीसरा स्थान प्राप्त किया। आगे पढ़ें अन्य स्कूलों का परिणाम

सनवाल स्कूल।12 वीं में सनवाल स्कूल में अब्दुल हन्नान ने 94 फीसद के साथ विद्यालय में पहला स्थान बनाया, जबकि यशदीप तिवारी 90 दूसरे व काव्यांश जोशी, तुषार जोशी व आदित्य भट्ट ने 84 -84 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 10 वीं में सनवाल स्कूल में सार्थक मिश्रा 96 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान बनाया, जबकि वंश जोशी ने 95 अंकों के साथ दूसरा व राहुल सिंह ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।  सेंट जेवियर्स स्कूल में ख्वाहिश ने 95 प्रतिशत के साथ विद्यालय टॉप किया, जबकि हर्षित कुमार 85 दूसरे व मो फैज कुरेशी ने 80 फीसद अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।आगे पढ़ें अन्य स्कूलों का परिणाम

लॉंगव्यू पब्लिक स्कूल।10वीं में लॉंगव्यू पब्लिक स्कूल में गर्वित टम्टा ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। मोहित चम्याल ने 92.6 दूसरे व लक्ष्य पाठक ने 90.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

To Top

You cannot copy content of this page