नैनीताल।आगामी 28 और 30 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।पहली बार युवाओ की सहभागिता काफी देखने को मिल रही है ग्राम प्रधान,बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य पर युवाओ द्वारा नामांकन किया जा रहा है।राजनीति की शुरुआत पंचायत चुनाव से ही मानी जाती है ऐसे में युवाओ द्वारा अपना राजनीतिक भविष्य भी तलाशा जा रहा है।वही खुर्पाताल गहलना निवासी पोस्ट पोस्ट ग्रेजुएट कीर्ति आर्य भी समाज में कुछ नए बदलाव को लेकर ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रही है।ऐसे सैकङो पड़े लिखे युवा इस बार चुनावी मैदान में कूदे हुए है।अब इसको बेरोजगारी का आलम समझो या फिर जनसेवा की भावना जो भी इन कई युवाओ का राजनीतिक भविष्य का फैसला आने वाली 31 जुलाई को होगा।आगे पढ़ें कहा से किस ब्लॉक में कितने है मतदाता

ओखलकांड 40637,धारी 27116,रामगढ़ 21497बेतालघाट 39490,रामनगर 76270,कोटाबाग 53302,हल्द्वानी 120952,भीमताल 39361कुल 428925 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
