क्राइम

युवा पीढ़ी को गीत के माध्यम से नशा न करने की नसीहत


नैनीताल। सरोवर नगरी में ” मत कर नशा मत कर” गाने का फिल्मनांकन नगर क़े विभिन्न क्षेत्रों में किया गया, उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर नशा मुक्त देश,प्रदेश की मुहीम के तहत गाने का निर्माण किया जा रहा है।
नैनीताल नगर में विगत दो दिनों से सेंट जोसेफ़ कॉलेज, ऑल सेंट कॉलेज, तल्लीताल डांठ, फाँसी गधेरा, मॉल रोड, पंत पार्क, राजभवन रोड आदि विभिन्न स्थानों पर गीत के शानदार दृश्य फिल्माये । बढ़ते नशे में फसते जा रहे बच्चे व युवा पीढ़ी को गीत के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से गीत बनाया गया है,गीत के जरिये लोगों को नशा ना करने के लिए प्रेरित भी किया गया। पंत पार्क में गाने की शूटिंग के दौरान पर्यटकों व स्थानीय लोगो ने भी इसे उत्सुकता के साथ देखा और गीत की धुन पर झूमते थिरकते भी नजर आए। गीत के लेखक हेमंत बिष्ट व रितेश सागर, कोरियोग्राफर आयुषी कनवाल व संगीत अमन सबरवाल का रहा।
स्थानीय कलाकारों में प्रिंस सिंह दुग्ताल,आयुषी कनवाल, मानसी मनराल,डीके शर्मा, मिथिलेश पांडे, नीरज डालाकोटी, अजय पवार,पवन कुमार, डा. मोहित सनवाल, मनोज साह,अनन्या चंद्रा , योगिता तिवारी,आयुष चंद्रा, ययश्वी अरोरा , सुमित कुमार सहित नैनीताल के अन्य स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया। कैमरा अमर गौतम और हिमांशु रहे साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज कुलौरा का विशेष सहयोग रहा साथ ही नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन,होटल एसोसिएशन नैनीताल,दिग्विजय बिष्ट, पी आर ओ एसएसपी प्रमोद पाठक, जीके कलर हल्द्वानी ,पम्मी खान,सेंट मेरी, सेंट जोसफ कॉलेज तथा ऑल सेंट कॉलेज और एनसीसी कैडेट्स ने भी सहयोग दिया।गीत का निर्देशन एडवोकेट रितेश सागर ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनन्दा पर अभद्र तथा टिप्पणी को लेकर अंजुमन इस्लामिया सोसायटी ने डीएम व एसएसपी को सौपा ज्ञापन
To Top

You cannot copy content of this page