कार्तिक मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को भैया दूज पर्व मनाया जाता है। भैय्या दूज पर शुभ योग।भाई दूज पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है जिसमें सौभाग्य योग, शोभन योग, अनुराधा नक्षत्र।मुहूर्त द्वितीया तिथि प्रारंभ 2 नवम्बर 2024 रात्रि 8:24 से प्रारंभ होकर 03 नवम्बर 2024 दिन रविवार रात्रि 10:07 तक।तिलक मुहूर्त रहेगाइस वर्ष भाई दूज पर तिलक हेतु शुभ मुहूर्त 3 नवंबर 2024 अभिजीत मुहूर्त–प्रातः 11:42 से 12:56 तक। दूसरा मुहूर्त रहेगा अपराह्न 1:10 से अपराह्न 3:22 मिनट तक।राहुकाल 4:11 से 5:34 तक को त्याग कर किसी भी समय स्वेच्छा से अपनी सुविधानुसार तिलक कर सकते हैं।आगे पढ़ें पूजा विधि…….
पूजा विधि।नित्य कर्म से निवृत्त होकर यदि संभव हो यमुना के जल से स्नान करना चाहिए तदोपरांत दैनिक पूजा करें। विवाहित स्त्रियां भाई दूज पर्व पर भाई को ससम्मान अपने घर आमंत्रित करें। टीके की थाल सुसज्जित करें। रोली, कुमकुम, अक्षत एवं मौली रखें। पूजा थाल में घी का दीपक प्रज्वलित करें एवं गोला व मिष्ठान रखें। शुभ मुहूर्त में भाई को रोली से टीका करें,कुमकुम,अक्षत लगाएं दाएं हाथ में मौली बाधें। भाई का मुंह मीठा करें हाथ में नारियल दें। घी के दीपक से भाई की आरती करें और इस मंत्र का पाठ करें।