नैनीताल। विक्रम मल्लाह, बाबा जैसे नामों से विख्यात बॉलीवुड कलाकार निर्मल पांडे का जन्म 10 अगस्त 1962 को अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट में हरीश पांडे और रेवा पांडे के घर में जन्म लिया। जिसके बाद उंन्होने नैनीताल के सीआरएसटी से शिक्षा ग्रहण की तथा दिल्ली एनएसडी से स्नातक किया और कई सीरियलों व डेढ़ दर्जन से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के बाद 48 साल की कम उम्र में ही 18 फरवरी 2010 के दिन निर्मल पांडे दुनिया को अलविदा कह गए उनकी आख़िरी फिल्म लाहौर है।
बता दे कि निर्मल पांडे ने अपनी अदाकारी के दम पर फ्रांस तक में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीता था. अमोल पालेकर द्वारा निर्देशित दायरा फिल्म में निर्मल पांडे ने एक अभिनेत्री का किरदार निभाया. 1997 में उसके लिये उन्हें फ्रांस का प्रसिद्ध वालेंतिये पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिये यह पुरस्कार पाने वाले निर्मल विश्व के पहले अभिनेता थे।
तारा ग्रुप्स के साथ उन्होंने लंदन में 125 नाटकों की लम्बी सीरीज की थी, बैंडेट क्वीन, दायरा, औजार, ट्रेन टू पाकिस्तान और न जाने कितनी फिल्मों में गिनाया जाय जिनमें निर्मल पांडे की सशक्त उपस्थिति नज़र आती है. हिन्दी सिनेमा का बड़ा स्टार बनने के बाद भी नैनीताल के लोगों के लिये निर्मल हमेशा उनके परवा डॉन या नानू दा ही रहे।