कुमाऊँ

बेतालघाट गांव में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ घघरेटी गांव की महिलाओं ने किया प्रदर्शन

बेतालघाट: गांवों में लगातार बढ़ते शराब कारोबार पर अब मातृशक्ति का पारा भी चढ़ने लगा है। घघरेटी गांव की महिलाओं ने प्रदर्शन कर जल्द शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है।

गांवों में लगातार बढ़ते शराब के कारोबार पर अंकुश ना लगने से बेतालघाट विकासखंड के घघरेटी गांव की महिलाओं का पारा सातवें आसमान पर है। महिलाओं व युवाओं ने गांव में चल रहे अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

वहीं महिलाओं ने आरोप लगाया है कि गांव में धड़ल्ले से अवैध शराब कारोबार चल रहा है इस कारोबार में गांव के ही कुछ लोग लिप्त है। कई परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके है। वहीं महिलाओं और युवाओं ने गांव में चल रहे अवैध शराब कारोबार के खिलाफ प्रदर्शन किया और गांव में शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश शुक्रवार को भी स्कूलो में अवकाश घोषित

साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में शराब बिक्री पूर्ण रूप से बंद हो इसके लिए सभी ग्रामीण बहुत जल्द उच्च स्तर तक शिकायत लेकर जायँगे।

To Top

You cannot copy content of this page