नैनीताल। बीते लंबे समय से कुमाऊँ परंपरा और संस्कृति के प्रचार प्रसार को लेकर यूट्यूब चैनल UK4U पर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं।जिसको लेकर कुमाऊँ लोकगीत प्रतियोगिता कराई गई थी। जिसमें 5 प्रतिभागी फाइनल में पहुँचे जिनमें चैनल में सबसे ज़्यादा लोकप्रियता के आधार पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार वितरित किए गए।आगे पढ़ें कौन रहा विजेता.….
प्रतियोगिता की प्रथम विजेता रही हल्द्वानी की दीपा कब्डाल जिन्होंने कुमाऊनी मांगल गीत, शगुनआंखर की शानदार प्रस्तुति दी। द्वितीय स्थान पर रही हल्द्वानी की सत्यम शिवम् सुंदरम् टीम जिन्होंने गाया एक सुंदर कुमाऊनी निमंत्रण लोकगीत।वहीं तृतीय स्थान पर रही भगवती पांडे जिन्होंने सातु आँठु पर प्रस्तुत किया एक सुंदर लोकगीत। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड प्रेम का लोकगीत गाने वाली भीमताल की डिंपल बिष्ट चौथे स्थान पर रही। सुंदर झोड़ा गाने की प्रस्तुति देकर, हल्द्वानी की हिमानी बिष्ट ने पूरी प्रतियोगिता में सबका मन मोह लिया। सभी कलाकारों को ध्येय संस्था के संस्थापक राहुल जोशी एवं पूजा जोशी द्वारा नौकुचियाताल के लेक्स नाइन रिसोर्ट में, कार्यक्रम आयोजित कर सभी पाँचों फाइनलिस्ट को ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे कलाकारों को ३०,००० रुपये के नक़द पुरस्कार बाँटे गए। कार्यक्रम में सुगीता बिष्ट, भगवती पांडे, दीपा कब्डाल, पूनम शर्मा, कमल बृजवासी, नवीन दुम्का, राजेंद्र साह, पंकज पांडे, सुशील उप्रेती, बिशन पोखरिया, कार्तिक कर्नाटक, सतीश जोशी आदि मौजूद रहे।