नैनीताल।पश्चिमी विक्षोभ का असर एक बार फिर से दिखने लगा है।वही मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की बारिश के साथ हिमपात व तापमान में गिरावट से सहित लहर की आशंका व्यक्त की है।वही शुक्रवार को नैनीताल में भी दिन भर आसमान में काले बादल छाए रहे और सर्द हवाओं से लोगों को एक बार फिर से ठंड से रूबरू होना पड़ा जिसके चलते नैनीताल घूमने पहुंचे सैलानियों सहित स्थानीय लोगों को गर्म कपड़ों व अलाव का सहारा लेना पड़ा।जबकि अभी आने वाले दो दिनों में नैनीताल में बारिश और ठंड में इजाफा हो सकता है।ऐसे में अगर थर्टी फस्ट के जश्न को अगर आप नैनीताल, कैंची धाम व मुक्तेश्वर आ रहे है तो अपने साथ गर्म कपड़े अवश्य लाए ओर खासकर बुजुर्गों व बच्चो का विशेष ध्यान रखे।
पश्चिमी विक्षोभ:ठिठुरन वाली ठंड आ रहे है नैनीताल तो रखे विशेष ध्यान
By
Posted on