नैनीताल।गुरुवार को पूरे प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ तो वही नैनीताल पूरे देश में एक बार फिर सुर्खियों में छाया रहा।गुरुवार को जैसे ही जिला पंचायत कार्यालय में मतदान प्रक्रिया शुरू ही हुई थी तभी अचानक से कुक लोग आते है और पांच जिला पंचायत सदस्यों का फिल्मी स्टाइल में भारी पुलिस की मौजूदगी में अपहरण हो जाता है।जिसके बाद कांग्रेस चुनाव का बहिष्कार कर कोर्ट की शरण में पहुँच जाती है और फिर कुछ देर बाद पुलिस की सुरक्षा के बीच 10 सदस्य मतदान करने आते है।तो कोर्ट के निर्देशो के बाद पुलिस ज्ञायब सदस्यों की खोजबीन शुरू कर देती है और शाम पांच बजे पुलिस के हाथ खाली रहते है।और उसके बाद चुनावी प्रक्रिया को वही रोक दिया जाता है।कुल 27 सदस्यों में से 22 सदस्य ही मतदान कर पाते है।वही कोर्ट ने पुलिस को अपहरणकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए है।लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के चलते नैनीताल एक बार फिर से पूरे देश में सुर्खियों में छाया हुआ है।और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है। वहीं पीसीसी चीफ करन महरा का कहना है कि भाजपा एक और पूरे देश में वोट चोरी कर रही है तो जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान नैनीताल में भाजपा ने हार की दर के चलते कांग्रेस के सदस्य ही चुरा लिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
