कुमाऊँ

स्वयंसेवियों ने खैरना बाजार में किया पथ संचलन

गरमपानी: रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गरमपानी खंड के स्वयं सेवियों द्वारा वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक गरमपानी खंड के खंड कार्यवाहक दिनेश रावत के कुशल नेतृत्व में पूरे खंड का दिव्य भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।

इस अवसर पर आद्य सरसंघचालक प्रणाम एवं ध्वज प्रणाम के पश्चात सह जिला बौद्धिक प्रमुख तुलसी प्रसाद द्वारा मनमोहक एकल गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।

वहीं पथ संचलन के कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर गरमपानी के वर्तमान व पूर्व छात्र छात्राओं ने घोष वादन किया। स्वयंसेवकों का संचालन गरमपानी में राम मंदिर के सम्मुख विकिर किया गया। इस अवसर पर गरमपानी खंड के रातीघाट, सिमलखा, सुयालबाडी एवं गरमपानी मंडल के सभी उपस्थित स्वयंसेवकों काफी उत्साह देखने को मिला साथ ही बाजार क्षेत्र में स्थानीय निवासियों ने स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

कार्यक्रम में खंड के विभिन्न मंडलों से 79 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान जिला प्रचारक कमल द्वारा वर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला तथा आद्य सरसंघचालक के जीवन से संबंधित प्रेरक कहानियों के विषय में बताया।

इस अवसर पर जिला सद्भाव प्रमुख देव, मंडल अध्यक्ष भाजपा रमेश सुयाल, मंडल उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट, योगेश ढौंडियाल, कमल बधानी, हरेंद्र, सह खंड संघचालक चंद्रशेखर चुफडाल, दिनेश पांडे, महेंद्र, विनोद, सोनू, भगवत, अनिल सहित दर्जनों स्वयंसेवकों ने खैरना से मल्ला गरमपानी तक संचालित हो रहे पथ संचलन में प्रतिभाग किया।

To Top

You cannot copy content of this page