कुमाऊँ

भीमताल खड़की के ग्रामीणों ने सरकार को दिखाया आइना,श्रमदान से बना डाली सड़क


भीमताल। उत्तराखंड राज्य बने हुए 21 वर्ष पूरे हो चुके है लेकिन उसके वावजूद आज भी कई गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। वही नैनीताल जनपद के भीमताल ब्लॉक में भी कई गांव पानी,बिजली, सड़क, शिक्षा व सवास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी कोसो दूर है।
भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत खड़की के ग्रामीण भी कई सालों से प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जब सड़क मार्ग की मांग करते करते जब थक गए तो ग्रामीणों द्वारा बीते वर्ष कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉक डाउन के दौरान श्रमदान कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया था जो अब लगभग पूरा हो चुका है।
वही आज भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट भी आज ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से निर्मित कच्चे मोटर मार्ग का निरीक्षण करने पहुँचे थे। उंन्होने ग्रामीणों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा साबित कर दिया कि अगर इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी असंभव नही होता है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग:नैनीझील में डूबती महिला की नाव चालक ने बचाई जान:देखे वीडियो
To Top

You cannot copy content of this page