पांडे गांव में ग्रामीणों ने पानी न आने से नाराजगी व्यक्त करते हुए  कहा कि ग्रामसभा में सरकारी बोरिंग होने के बावजूद उनका पंप आए दिन खराब होते रहता है जिससे पानी की समस्या बनी रहती है वही बीडीसी मेंबर ममता बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में अधिकांश गांव ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौजूद हैं और यहां आस-पास कोई जलस्रोत भी नहीं है जिसकी वजह से ग्रामीणों को हमेशा पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ता है उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आने की समस्या को दूर किया जाए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
													
																							

																								
												
												
												
						
					
						
					
						
					

