नैनीताल। राहुल पॉल के निर्देशन में बन रही एमबापे फ़िल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहूंचे मशहूर हास्य अभिनेता राजपाल यादव व हेमंत पांडे ने बुधवार को बलरामपुर हाउस में शूटिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के रहने वाले हैं इसलिए उत्तराखंड को वह मौसी का घर समझते हैं इसलिए उनको यहां से खास लगाव है और कई बार वह शूटिंग व निजी दौरे पर भी नैनीताल पहुंच चुके हैं। कहा कि इस फिल्म में अधिकांश स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। कलाकारो के साथ काम करने का उनका सपना था जो इस फ़िल्म के जरिए पूरा हुआ है। आगे पढ़ें
राजपाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में फ़िल्म निर्मण की अपार संभावनाएं हैं। तथा टॉलीवुड व बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर कहा कि इन दोनों क्षेत्रों के फिल्म निर्माता एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। इन दोनो का आपसी सहयोग भविष्य में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में विश्व स्तर पर गहरी छाप छोड़ने में कामयाब होंगे। वही पठान फ़िल्म के विरोध पर उन्होंने कहा कि सबका अपना अपना मत है इसमें वे कुछ नही कह सकते है। वही टॉलीवुड व बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर उन्होंने कहा कि अगर साउथ इंडस्ट्री नहीं होती तो उनका इतना लंबा बायोडाटा नहीं होता।
अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए कई सालों से प्रयास कर रहे हैं। इस दिशा में उन्हें सफलता भी मिली है। इस कार्य से राज्य की प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा साथ ही आय के श्रोत भी बढ़ेंगे।