

















नैनीताल।उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बॉबी पंवार ने अपने सोशल मीडिया पर पेपर लीक को लेकर कहा है किउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की प्रतिष्ठा एक बार फिर सवालों के घेरे में है।रविवार को आयोजित परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आते ही बेरोजगार युवाओं में गहरा आक्रोश है।बेरोजगारी की मार झेल रहे लाखों युवाओं ने इस परीक्षा को मेहनत और उम्मीदों के सहारे दिया था, लेकिन पेपर लीक होने से उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।बॉबी पंवार ने कहा कि 11 बजे पेपर शुरू होता है और 11:35 पर पेपर बाहर आ जाता है ये कैसे संभव हो सकता है इसका मतलब पेपर पहले से ही लीक हो चुका था।वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन गणेश शंकर मर्तोलिया ने पेपर लीक मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रश्न पत्र से जुड़े तीन पन्ने बाहर आए हैं. हालांकि, शुरुआती जांच में यह पन्ने पढ़ने योग्य नहीं पाए गए हैं. चेयरमैन ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे. ऐसे में यह बड़ा सवाल बनकर उभरा है कि फिर भी ये पन्ने बाहर कैसे आए? इस पूरे मामले पर आयोग स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. जिसमें विभिन्न पहलुओं की गहनता से समीक्षा की जा रही है।बता दे कि परीक्षा से पहले शनिवार को पुलिन ने नकल गिरोह के हाकम सिंह और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार दोनों लोग नकल कराने के लिए छह अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।बता दे कि नकल गिरोह का सरगना हाकम सिंह पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है।जिसके बाद परीक्षा देने वालो को एक बार फिर से डर सताने लगा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
