उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य के सरकारी विभागों में कुल 57 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों में पर्यटन अधिकारी, मनोवैज्ञानिक, कंप्यूटर प्रोग्रामर, प्रशिक्षक, अनुदेशक, फोटो कॉपी मशीन ऑपरेटर, जूनियर तकनीकी सहायक जैसे पद शामिल हैं।आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवार आवेदन में संशोधन 3 से 5 जनवरी 2026 तक कर सकेंगे। लिखित परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2026 से प्रस्तावित है। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर देख सकते हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




