क्राइम

बनबसा में 35 लाख कीमत की 352 ग्राम स्मैक के साथ यूपी की दो महिलाएं गिरफ्तार

पुलिस व एसओजी की टीम ने स्ट्रांग फार्म के पास पकड़ा

बनबसा पुलिस व एसओजी की टीम ने 352 ग्राम स्मैक के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के  बाद जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 35 लाख के करीब बताई जा रही है.

एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि शनिवार की शाम थाना बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस व एसओजी टीम ने  स्ट्रांग फार्म के पास से चैकिंग के दौरान मिथिलेश शर्मा (37)पत्नी मनोज शर्मा, निवासी ग्राम शेखपुर थाना लवाना, भवानीगंज, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 151 ग्राम तथा शबाना (35) पत्नी शाहिद, निवासी खातागली, निकट मोती मस्जिद, थाना मीरगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में दोनों महिलाओं द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मीरगंज (यूपी) से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर उसे टनकपुर, बनबसा व पहाड़ी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचा जाता है. दोनों ने पहले भी स्मैक तस्करी में शामिल होने की बात भी कबूल की है.

यह भी पढ़ें 👉  जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर नैनीताल की नई कार्यकारिणी का गठन

एसपी पींचा ने बताया कि मिथिलेश शर्मा नामक महिला पुलिस से बचने के लिए अपने तीन साल के बच्चे को भी साथ में लाई थी. उन्होंने बताया कि जब्त की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 35 लाख के करीब है. दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है. एसपी ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए बनबसा पुलिस और एसओजी टीम की सराहना की है. पुलिस टीम में बनबसा थानाध्यक्ष  लक्ष्मण सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमन्त कठैत, महिला उपनिरीक्षक मंदाकिनी राणा, एसओजी के कांस्टेबल नवल किशोर, प्रवीण गोस्वामी, गिरीश भट्ट, फिरोज आलम, अनिल कुमार व सर्विलांस के कांस्टेबल विनोद जोशी शामिल रहे।

To Top

You cannot copy content of this page