

नैनीताल। मानसून सीजन चरम सीमा पर है और अब धीरे-धीरे मानसून के चलते जगह-जगह सड़कों पर मालवा पत्थर गिरने लगे हैं तो वही रविवार देर रात को बिरला रोड पर एक विशालकाय पेड़ धराशाई हो गया जिससे सड़क किनारे खड़े दो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, गनीमत रही कि यह घटना रात की थी और सड़क मार्ग से कोई गुजर नहीं रहा था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह स्थानीय सभासद जितेंद्र पांडे मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन विभाग सहित अन्य विभागों को इसकी सूचना दी और सूचना मिलते ही संबंधित विभाग मौके पर पहुंच गया, और पेड़ को काटकर यातायात सुचारु किया गया। इस दौरान सभासद रमेश प्रसाद व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।घटना में आनंद सिंह बिष्ट व नारायण सिंह बोरा के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है।





















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
