
नैनीताल। भीमताल के समीप मूसाताल में डूबने से दो पर्यटकों की मौत हो गई है। दोनों युवक भारतीय वायुसेना में कार्यरत बताए जा रहे हैं। नैनीताल जिला पुलिस ने दोनों को ताल से निकलकर पंचनामे और पोस्ट मोर्टेम की कार्यवाही के लिए रख दिया है।सीओ भावली, प्रमोद साह ने बताया कि ये चार पर्यटक पाठानकोट से भीमताल और नैनीताल घूमने आए थे। गुरुवार को ये लोग भीमताल से मूसाताल घूमने पहुंचे थे। ये कुल आठ लोग आए थे, जिसमें चार युवक और चार युवती थी। ग्रुप से प्रिंस यादव और साहिल तालाब में नहाने के लिए उतरे। अचानक दोनों युवक डूब गए। इनके साथियों ने शोर मचाया, लेकिन डूबते युवकों को कोई नहीं बचा सका। सूचने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों शवो को तालाब से बाहर निकला। पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
